Friday, May 15, 2020

Conversation Between Sh. Krishan and Arjun on the topic of MSME

 अर्जुन : मित्र कृष्ण , मुझे ये बताए कि MSME क्या हैं?
कृष्ण: अर्जुन, MSME का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से हैं।
1. सूक्ष्म उद्योग (Micro Enterprises)
अगर किसी उद्योग में निवेश 1 करोड़ से कम हैं और उसकी टर्नओवर 5 करोड़ से कम हैं तो वह सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत आएगा।
2. लघु उद्योग ( Small Enterprises)
अगर किसी उद्योग में निवेश 1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 10 करोड़ से कम हैं और उसकी टर्नओवर 5 करोड़ से ज्यादा लेकिन 50 करोड़ से कम हैं तो वह लघु उद्योग के अंतर्गत आएगा।
3. मध्यम उद्योग (Medium Enterprises)
अगर किसी उद्योग में निवेश 10 करोड़ से ज्यादा लेकिन 20 करोड़ से कम हैं और उसकी टर्नओवर 50 करोड़ से ज्यादा लेकिन 100 करोड़ से कम हैं तो वह मध्यम उद्योग के अंतर्गत आएगा।

अर्जुन: MSME में आने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
कृष्ण: MSME सिर्फ़ निर्माताओं(manufacturer) और सेवा प्रदाता (service provider) के लिए हैं। अगर किसी निर्माता और सेवा प्रदाता की टर्नओवर 100 करोड़ से कम हैं और उसका निवेश 20 करोड़ से कम हैं तो वो MSME में अपने आप को दर्ज करवा सकता हैं।
अर्जुन: प्रभु, MSME में अपने आप को कैसे पंजीकृत (Registered) कर सकते हैं ?
कृष्ण: अर्जुन, MSME में पंजीकृत होने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल या लिंक
http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाना हैं और अपनी सामान्य जानकारी जैसे आधार संख्या, कार्यालय का पता, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या, कर्मचारियों की कुल संख्या इत्यादि भरकर आप MSME में पंजीकृत हो सकते हो।

अर्जुन: प्रभु, MSME में पंजीकृत करवाने से क्या लाभ होगा ?
कृष्ण: अर्जुन, MSME में पंजीकृत होने से व्यवसायी को बहुत से लाभ मिलते हैं।
1. आसानी से बैंकों से लोन मिलना।
2. बैंकों से लिये लोन पर ब्याज़ दर में कमी।
3. सरकारी टेंडर खरीदने में आसानी।
4. उत्पादन शुल्क में छूट।
5. स्टाम्प ड्यूटी में लाभ।
6. ट्रेडमार्क में लाभ।
7. टैक्स में बड़ी छूट का मिलना।

अर्जुन: अगर कोई दुकानदार (Trader) MSME में अपने आप को दर्ज करवाना चाहे तो उसके लिए कोई विकल्प हैं।
कृष्ण: नहीं अर्जुन, MSME सिर्फ़ निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए हैं। दुकानदार इसमें शामिल नहीं हैं।
अर्जुन: मित्र, वित्त मंत्री ने MSME के लिए जो लोन की घोषणा की हैं उसके बारे में विस्तार से बताने की कृपा करें।
कृष्ण: वित्त मंत्री ने MSME वालों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के लोन का प्रावधान किया हैं। यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा। इसकी समयसीमा 4 साल होगी। एक साल तक आपको मूल धन नहीं चुकाना होगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगी।
अर्जुन: भगवन श्री कृष्ण जी, मुझे समझ में गया हैं कि ये दुकानदारों के लिए नहीं हैं। आप ये बताने के कृपा करें कि इस लोन पर ब्याज़ नहीं देना होगा क्या?
कृष्ण: प्रिय अर्जुन, फ्री में कुछ नहीं मिलता। ये लोन केंद्र सरकार ने MSME सेक्टर को मदद करने के लिए दिया हैं। जिससे आत्म निर्भर भारत अभियान को बल मिले। आपको इस लोन पर ब्याज देना होगा।
अर्जुन: भगवन आपने मेरा संदेह समाप्त किया। जय श्री कृष्ण
कृष्ण: तथास्तु


Disclaimer:  This is meant purely for general education purpose.While the information is believed to be accurate to the best of my knowledge, I do not make any representations or warranties, express or implied, as to the accuracy or completeness of this information. Reader should conduct and rely upon their own examination and analysis and are advised to seek their own professional advice. This note is not an offer, invitation, advice or solicitation of any kind. I accept no responsibility for any errors it may contain, whether caused by negligence or otherwise or for any loss, howsoever caused or sustained, by the person who relies upon it.

6 comments:

  1. Well expressed .. Keep the same courage nd confidence to explain ur views.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. You desribe the topic in an interesting way...appreciate your work.��

    ReplyDelete
  4. Thanks Sir....for your valuable blogs

    ReplyDelete

Tax Saving Investment Options & Deductions under Income Tax for Individual and HUF

I have brief the deductions available to Individual and Hindu Undivided Family for Assessment Year 2020-21.  To claim deduction in any year,...